khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

भारत का एक और वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में मारा गया, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, पाकिस्तान का आरोप हत्या में RAW हाथ


भारत के एक और वांटेड आतंकवादी फैयाज खान को पाकिस्तान में ढेर कर दिया गया है। फैयाज पर अज्ञात हमलावरों ने बंदूकों से फायरिंग की। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फैयाज खान आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। फैयाज अहले सुन्नत वल जमात का भी नेता था। हत्या की यह वारदात कराची के मेहरान टाउन इलाके के कोरंगी में हुई है। अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई इस घटना के बाद पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फैयाज को करने में भारत की खुफिया एजेंसी RAW हाथ है।


मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पिछले 2 साल में पाकिस्तान (Pakistan) में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। पाकिस्तान में कई आतंकी, जो भारत (India) के दुश्मन भी हैं, को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है। समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं जब पाकिस्तान में आतंकियों को अज्ञात हमलावर निशाना बनाते हैं। इससे पाकिस्तान में रह रहे भारत के दुश्मनों में भी डर का माहौल है। जो आतंकी पहले खुले में भारत को धमकियाँ देते थे, यहाँ तक की रैलियाँ करने से भी नहीं डरते थे, वो अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। आए दिन ही पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर इन आतंकियों को मार गिरा रहे हैं। हाल ही में भारत के एक और दुश्मन का पाकिस्तान में खात्मा हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post