khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

होली में मस्ती के दौरान तालाब में डूबा युवक


इंदौर ।
होली के दौरान तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ होली खेलते खेलते तालाब में नहाने चला गया था। मामला इंदौर के पिपलियापाला तालाब का है। इंदौर के भंवरकुआ इलाके में स्थित पिपलियापाला तालाब में सोमवार को युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था। कुछ देर बाद वह गहराई में चला गया। दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो आसपास के लोगों ने आकर उसे निकाला। तब तक युवक पानी में बहुत अंदर जा चुका था। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें युवक सोनिया गांधी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया। इस दौरान गहराई में जाने से युवक डूब गया। उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने बचाव के लिए मदद मांगी लेकिन वह काफी अंदर चला गया। बाद में उसे निकालकर साथी निजी अस्पताल लेकर गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post