52 वर्षीय व्यक्ति की हुई हत्या, पुलिस की सूजभूज ने 24 घंटे में किया अंधी हत्या का खुलासा

52 वर्षीय व्यक्ति की हुई हत्या, पुलिस की सूजभूज ने 24 घंटे में किया अंधी हत्या का खुलासा

#52-year-old man murdered, police investigation reveals blind murder in 24 hours

जबलपुर : जबलपुर के सीहोरा थाना क्षेत्र लमकना में 19 जून को 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार किया है,जहाँ हत्या के मामले में एसपी तुसारकांत विद्यार्थी ने बताया की 19 जून को लमकना गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी किसी अज्ञात के द्वारा हत्या कर दी गई थीवही अज्ञात की पहचान शिव सिंह गौण के रूप में हुई थी जिसपर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, वही गांव के ही संदेही युवक निखिल पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने शिव सिंह गौण की हत्या करने की बात कबूली वही हत्या करने की वजह बताते हुए कहा की वह किसानों के खेतों में हार्वेस्टर चलवाता था और शिव सिंह गौण किसानों से रुपए लेकर उसे देता था वही शिव सिंह गौण ने किसानों से लगभग 5 हजार रुपए लेकर उसे न देकर उसके द्वारा शराब पी ली गईं जिसको लेकर उसका विवाद हुआ जिसपर शिव सिंह गौण पर उसने डंडे से हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

#khushitimes, #latestnews, #jabalpur, #todaynews, #topnews, #newsinhindi, #hindinews, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi, #hindustantimes, #Aljazeera, #thelallantop,

Post a Comment

Previous Post Next Post