आज के समय में ज़्यादातर ये देखा जा रहा के लोग Online
Earning पर ज्यादा ध्यान दे रहे है
जिसके चलते रोज़ नए-नए App मार्किट में लौंच किये जा रहे है जिसमे से कुछ सही तो कुछ
बहुत ही खतरनाक है जिससे आप हम सब बेखबर है, तो चलिए अज हम उन्ही Apps का खुलासा करने जा रहे है!
दिल्ली पुलिस की साइबर शेल करीब पांच लाख से अधिक लोगों की ठगी करने वाले गैंग
का भंडाफोड़ दिया है! जो की अलग अलग App द्वारा
लोगों के पैसो का लालच देकर फंसा रहे थे और उन्हें ठगते थे App में निवेश कारने का काम करते थे इस App की ठगी के
पीछे चीनी नागरिक का बहुत ही बड़ा योगदान है! दिल्ली पुलिस ने दो चार्टेड अकाउंटेंट
को मिलकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है यह मामला 150 कारोड़ के अधिक पैसो की ठगी का है इन 11 लोगों पर आरोप ये है की यह लोग Paybank,EasyPlan और
sunfactory
App
के ज़रिये ठगी का ब्लैक मार्किट चला रहे है दिल्ली पुलिस को जब ये बात बताई गयी तब
दिल्ली पुलिस ने इस App को डाउनलोड किया उस पर
पेमेंट करने के बाद काफी दिनों तक उस app की छान बिन करने के बाद इस App की ठगी का हुआ पर्दाफाश जिस यूजर के डिवाइस पर
डाउनलोड,पेमेंट किया जा रहा था उस यूजर की स्टडी दिल्ली पुलिस कर रही थी तब जो हमे
पता चला उसे पढ़ कर इंडिया के सारे युज़ेर्स के होश उड जायेंगे स्टडी में दिल्ली
पुलिस को यह पता चला की इस sunfactory app का जो सारा डाटा है वो इंडिया के बहार
भेजा जा रहा था! जी हाँ, आप ने सही पढ़ा है इन सभी डाटा और पेमेंट को चाइना भेजा जा
रहा था sunfactory
app में ये बतया जा रहा था की यह aap चलाने
वाले बंगलुरु की एक बड़ी कंपनी है जो की चार्जिंग का कारोबार करती है जो इस app पर
पैसा निवेश करते थे उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शुरुआत में 10% वापिस कर देते थे और कहते थे इसका लिंक अपने साथियों
को शेयर करो और हम उसमे आप को भी कमिशन देंगे दिल्ली पुलिस की छान बीन से पता लगा
की यह लोग कोलकाता के पास कुल्बेरिया में इनका सेण्टर है वहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2 लोगों को दिल्ली और गुडगाँव से
इस गैंग के पीछे 5-6 चीनी नागरिक है जो पहले
भारत में रह चुके है चार्टेड अकाउंटेंट अमित गेरिया ने 110
कंपनियां बना कर चीनी नागरिक को ट्रान्सफर की है वो एक कंपनी से 3 लाख से रूपए लेता था जबकी एक चार्टेड अकाउंटेंट रौनक
बंसल दिल्ली का था! 5 लाख से अधिक लोगों ने इस app
को रजिस्टर किया और 150 कारोड़े से अधिक रुपयों का
नुकसान हुआ! दिल्ली पुलिस ने 97 लाख रूपए कैश बरामद
किये है पैसे Cryptography के माध्यम से विदेश जा रहे थे! इनमे मुख्य आरोपी रोहित
अली. जी हाँ, रोहित अली नाम से तो इंडिया पकिस्तान की बॉर्डर समझ में आते है
(रोहित भाई) लेकिन इनका असल नाम तो कुछ और ही है इस ठगी के कारोबार में इन्होने
अपना असल नाम बदल कर ये रखा है!
दिल्ली पुलिस के सूत्रों द्वारा इस app को 50 लाख लोगों से भी अधिक ने स्टाल किया है और इसकी ठगी
का शिकार हुए है और ज़रूरी बात तो ये है की इस app की Downloading बढती जा रही तो ठगी की रकम
250 से 300 कारोड़ तक
जा सकती है! दिल्ली पुलिस की यह अपील है की आप लोग ऐसे App
से बचे..
यह App दूसरों को जोड़ने के लिए यानी रजिस्टर
करने के लिए 5/- रूपए देता है और एक व्यक्ति से ये
app 700/- और उससे कई ज्याद अधिक रुपयों का
रिचार्ज मांगता है! शुरुआत में ये 10% पैसा वापिस
कर देता है जिससे हम app पर आसानी से यकीन कर लेते
है और इनके बिछाये हुए जाल में खुद ही जाकर फास जाते है! जो इस आप के ज़रिये लोगों
को जोड़ रहा है या फिर इस app पर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है दिल्ली पुलिस
का कहना है इस कालाबाजारी app से App है उसपर भी कार्रवाही हो सकती है!
#PolicePrashasan
“पुलिस प्रशासन की आम नागरिको से अपील”
...सावधान रहे
सतर्क रहे...
@Rehman
#AppKePicheKaKhatarnakSach, #HorrorStory, #FairyTales, #KidStory, #BacchonKiKahani, #BaccheDurRahe, #HindiKahani, #PariyonKiKahani, #HindiDailyNews, #TrendingNew2021, #2021, #www.Bestconstruciton.in.net, #SacchaiKiDuniya, #SachKiDuniya, #NewsWorld, #NewsVision.
