बच्चो पर हमला हमदर्दी या साजिश
Covid की वजह से बच्चो की ऑनलाइन क्लास हो रही है सारे माँ, बाप, जो पड़ने के लिए अपने बच्चो को मोबाइल देते है चाहे मज़बूरी उन्हें कितनी
परेशानी क्यू न हो पर वे अपने बच्चो के भविष के लिए उन्हें मोबाइल देना सही समझते है!
आज जो बच्चे
मोबाइल लेकर पड़ रहे है आप देख सकते है की उनकी सेहत और टाइम और उनकी खेल-कूद की आदत
जो बच्चो में होती है उनपर भी इसका काफी गहरा असर पड़ने लगता है जो बच्चे खेल कूद
के लिए भागते और दौड़ते है वो आज इन मोबाइल के वजह से अपने आप को कमज़ोर कर रहे है जिसकी
वजह से उनके मानसिक संतुलन पर भी काफी गहरा असर पढ़ता है जिससे वो और चिडचिडे और
गुस्सैल होते जा रहे है!
मोबाइल और
इन्टरनेट के जाल में फस कर ऐसे चीज़ो से रुबरु होने लगे है ! इंटरनेट द्वारा दर्शाई
जाने वाली काल्पनिक चीजों को वे सच समझते है मोबाइल उनको सँभालने के लिए ही क्यू देते
हो आप !वो मोबाइल व इंटरनेट के आदि होने लगते है हमें पता भी नहीं लगता और हम
उन्हें बच्चा समझकर पूछते नहीं वो उन
बच्चो की गलती नहीं होती बल्कि बड़े होकर समझ जाते है.. ! हमें इसे गहराई से समझने
की ज़रूरत है ऐसे कई केस सामने आये ऐसे में हम अपने बच्चो को इस जैसे हमलो से बचाना
चाहिए इसके लिए हर कदम पे बच्चो के साथ नरमी से काम को अंजाम देना चाहिए वो बच्चे
हमारे आने वाले भविष्ये के फूल है उन्हें मुस्तक़बिल में बहुत से काम अंजाम देने
होते है जो अपने मुल्क़ के लिए देना पड़े तो वो पुरे जोश के साथ सामने आये मोबाइल
में इंटरनेट के ज़रिये कुछ अच्छा सीखने को जहा मिलता है वही उससे ज़ादा ऐसे ऐसे
खतरनाक चीज़ो का भी सामना करना पड़ता है जो आपके बच्चो का मानसिक संतुलन भी बिगाड़
सकता है आज बच्चे जब कार्टून देखते है तो वो उसे इस दुनिया का ही हिस्स्सा समझ
लेते है पर हकीकतन ऐसा हम भी जानते है की वो हमारी इस दुनिया का हिस्स्सा नहीं
होते है!
मोबाइल में गेम का भी बहुत बड़ा रोल है बच्चो को खेल कूद से दूर करने का आज बच्चे बच्चे मोबाइल में व्हाट्सअप, फेस बुक. इंस्टाग्राम ,यू टूब, और गूगल को चलाया करते है वे अपने घर के बड़े लोगो से भी ज़ादा फ़ास्ट है आज उनको सोसल साइड में जुड़े रहना उनके लिए एक ट्रेंड बनता जा रहा है! बच्चे का फ्यूचर अब आप बड़ो के हाथ में है वो बच्चे है उन्हें समझ नहीं है पर हम जब अपने बच्चो के लिए न समझ बनने लगते है देख कर भी अनदेखा करना सुरु कर देते है! हमें हर वक़्त इस बात की पूरी खबर होना चाहिए।
@Rehman
#khairulBashar
#BachchoPrHamlaHumdardiYaSaazish, #HorrorStory, #FairyTales, #KidStory, #BacchonKiKahani, #BaccheDurRahe, #HindiKahani, #PariyonKiKahani, #HindiDailyNews, #TrendingNew2021, #2021, #www.Bestconstruciton.in.net, #SacchaiKiDuniya, #SachKiDuniya, #NewsWorld, #NewsVision.
