टीआई पर महिलाओं को पाइप से पीटने का आरोप, लव मैरिज कर चुकी बेटी से मिलने आए थे परिजन


खंडवा। थाना मोघट रोड में सोमवार को लव मैरिज से जुड़े मामले ने गंभीर रूप ले लिया। दलित युवती से मिलने थाने पहुंची उसकी मां, नानी और बुआ के साथ थाना प्रभारी (TI) पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। परिजनों का कहना है कि TI ने महिलाओं को पाइप से थाना परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनकर जबरन डिलीट करवा दिए।

ग्राम अहमदपुर निवासी 18 वर्षीय युवती 4 दिसंबर को अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने शादी कर ली है। इसके बाद सोमवार को युवती और उसके पति को बयान के लिए थाने बुलाया गया। परिजनों को भी बेटी से बातचीत के लिए बुलाया गया था। परिजन जब थाने पहुंचे तो युवती के पति के साथ कहासुनी हो गई। इसी दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तनाव बढ़ गया। फरियादी महिला रजनी मोहे का आरोप है कि बेटी की शादी की खबर से आहत होकर उसने जहर खा लिया था और जिला अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल से सीधे थाने बेटी से मिलने पहुंची, जहां TI ने बाहर निकलने को कहा और धक्का दे दिया। विरोध करने पर TI ने पाइप उठाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बचाव में आई ननद और बुजुर्ग मां के साथ भी मारपीट की गई।

महिलाओं का आरोप है कि वे चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन TI ने नहीं छोड़ा। हाथ, कमर और पैरों में गंभीर सूजन आ गई।परिजनों का कहना है कि पूरी घटना थाने के CCTV में कैद है। बच्चों ने मोबाइल से वीडियो बनाया तो उनके फोन छीनकर रीसेट कर दिए गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि समाजजन के सामने TI ने माफी मांगी, लेकिन शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी। TI ने कहा कि CCTV के आधार पर उलटा FIR दर्ज कर देंगे। सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी मिलने पर जांच कराई जाएगी। वहीं TI धीरेश धारवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि महिलाओं ने थाने में हंगामा किया और दूसरे पक्ष से मारपीट पर उतारू थीं। उन्होंने किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post