
भोपाल। राजधानी भोपाल में गौ मांस तस्करी के आरोप को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि एक ट्रक के जरिए करीब 25 टन गौ मांस की तस्करी की जा रही थी। उन्होंने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की मांग की है। तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हिंदू समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और पूरे तंत्र की सर्जरी करने की बात कही।
बजरंग दल ने पकड़ा ट्रक
चंद्रशेखर तिवारी ने दावा किया कि यह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई आठवीं गौ तस्करी की घटना है। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में जानबूझकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और हिंदू समाज को अपमानित करने का काम किया जा रहा है जिसे हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।|बजरंग दल ने ट्रक में की ताेड़फोड़
इधर, भोपाल में गौ मांस तस्करी को लेकर बजरंग दल ने एक ट्रक को पकड़कर भारी हंगामा किया। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में कंट्रोल रूम के सामने ट्रक को घेर लिया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक में तोड़फोड़ की और जमकर नारेबाजी की। ट्रक का नंबर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। कार्यकर्ता ट्रक पर चढ़कर नारे लगाते नजर आए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।
Tags
Bhopal