दोस्तों आप लोग शादी में जाते होगे और अगर शादी में किसी भी पक्ष की वजह से खाने में या सजावट में अगर कोई कमी पेशी रह जाती है तो अक्सर लोग उसपर ध्यान नहीं देते उसे इग्नोर कर देते है और शादी का माहोल अच्छा बनाये रखने की कोशिश करते है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो खाने को लेकर लड़ जाते है और माहोल ख़राब कर देते है
आप लोग सोच रहे होंगे की मै शादी और खाने को लेकर क्यों बात कर रहा हूँ मै इसलिए ये बात कर रहा हूँ क्योंकि हमारी आज की जो कहानी है उसमे खाने को लेकर खास तौर पर तंदूरी रोटी के लेकर ही विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया की विवाद के चलते दो क़त्ल हो गए आइये जानते है इस पूरी कहानी को
चैनल को सब्सक्राइब कीजिये
Tags
crimestory