
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के अनुसार, पीड़िता चेतक ब्रिज के पास अपने दो बच्चों के साथ रहती है। करीब चार दिन पहले वह बच्चों सहित लापता हो गई थी। बाद में वह भोपाल लौटी और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर दीपक मालवीय नामक युवक से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने मिलने के बहाने उसे जबलपुर बुलाया, जहां उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब महिला ने अपने बच्चों को साथ रखने की बात कही तो दोनों के बीज विवाद शुरू हो गया और आरोपी ने न सिर्फ शादी से बल्कि महिला को अपनाने से भी साफ़ इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस आरोपी दीपक मालवीय की तलाश में जबलपुर के लिए भोपाल से निकल चुकी है।
Tags
Jabalpur
