Jabalpur News: लेडी गैंग का आतंक, युवतियों का अपहरण कर मारपीट, तीन गिरफ्तार दो नाबालिग


खुशी टाइम्स जबलपुर। शहर में इन दिनों एक कथित लेडी गैंग सक्रिय है, जो युवतियों का अपहरण कर उन्हें सुनसान जगह ले जाती है, मारपीट करती है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करती है। ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब एक पीड़ित युवती ने ग्वारीघाट थाना पहुंचकर गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो 17 वर्षीय नाबालिग किशोरियां और एक बालिग युवती शामिल है। नाबालिगों को बाल सुधार गृह और युवती को जेल भेजा गया है।

जानकारी विस्तार से 

15 नवंबर को आधारताल क्षेत्र की चार लड़कियों ने एक युवती के साथ मारपीट कर वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो को 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वीडियो को देखकर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया। उसी शाम पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। घटना ग्वारीघाट तट क्षेत्र में हुई बताई जा रही है। आरोपी लड़कियां कांचघर क्षेत्र की रहने वाली हैं और गैंग बनाकर घूमती थीं।

अपराध का तरीका—पहले अपहरण, फिर पिटाई, फिर वीडियो वायरल

ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने बताया की लड़कियां पहले चाकू दिखाकर पीड़ित का अपहरण करतीं, फिर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर वीडियो बनाती थीं। बाद में वीडियो वायरल कर दबाव और डर फैलाती थीं।” पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि गैंग सोशल मीडिया पर दिखावा और फेम पाने के उद्देश्य से सक्रिय हुई थी। पुलिस का मानना है कि यह प्रवृत्ति युवाओं में बढ़ते ऑनलाइन फेम, वर्चस्व प्रदर्शन और गैंग कल्चर का परिणाम है, जहाँ लाइक्स और रीच पाने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post