khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: विधवा बहु पर थी जेठ की गंदी नजर, शादी से इंनकार किया तो मुंह पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार


Gwalior News, Crime: विधवा बहू शादी के लिए राजी नहीं हुई तो जेठ हैवान बन गया...बहू के मायके में घुसकर मासूम बच्चों के सामने उस पर काला तेज फेंक दिया...दिल दहलाने वाली वारदात कंपू में बीती रात किया है। तेजाब के हमले से महिला बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे दिखाई देना बंद हो गया है। हमले के बाद आरोपी जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अवार्डपुरा बस्ती में रहने वाली महिला पर उसकी के जेठ ने शुक्रवार की रात तेज फेंक दिया। पिता ने बताया कि पीड़िता के पति का करीब 10 महीने पहले निधन हो चुका है। दो छोटे बच्चों के साथ मायके में रहती है। जेठ उससे शादी करना चाहता है, इसलिए दबाव बन रहा है। धमकता है किसी और से शादी नहीं करने देगा। इसलिए मायके में रह रही है। जेठ यहां भी तीन बार उसके कमरे में घुसकर जबरदस्ती की कोशिश कर चुका है।शुक्रवार की रात वह घर में थी। दूसरे कमरे में मां और भाई भी थे। दोनों बच्चे आंगन में खेल रहे थे। तभी जेठ तेजाब की बोतल लेकर घर में आया। उससे शादी की जिद की..फिर तेजाब से भरी बोतल उसकी ऊपर फेंकी और मौके से भाग गया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी खिचड़ी का ठेला लगाता है। बंगाल निवासी युवती से उसकी शादी हुई थी, लेकिन नशेबाजी और घर में कलह की आदत से तंग आकर 6 महीने पहले पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। आरोपी की मोहल्ले में भी शोहरत ठीक नहीं है। उस पर महिलाओं के साथ छेड़खानी के आरोप लगते रहे हैं।

पुलिस ने बताया बहू पर हमला करने के बाद आरोपी भागकर बस्ती के पार्क में घुस गया था। वहां से उसे दबोचा लिया गया है। पूछताछ में आरोपी बोल रहा है कि बहू ने उससे शादी की हामी भरी थी। अब उसे पता चला कि बहू चुपचाप शहर के बाहर जाने की फिराक में है। उसे धोखा दे रही है तो वह बौखला गया। वहीं कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि बहू पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जिस दुकान से उसने तेजाब खरीदा था, उसके संचालक को भी तलाशा किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post