Jabalpur News: 15 मुस्लिम बंजारों ने गौ-मूत्र पीकर अपनाया हिंदू धर्म, शिव मंदिर में हुई घर वापसी


खुशी टाइम्स \जबलपुर। सिर्फ धर्म नहीं… पूरा एक अध्याय बदल गया। मध्य प्रदेश के जबलपुर में ‘घर वापसी’ का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में चर्चा गर्म कर दी है। शहर के खमरिया थाना क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने मिलकर 15 पुरुषों और महिलाओं का शुद्धिकरण कर उन्हें हिंदू धर्म में वापस शामिल कराया है।
 

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बंजारा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिन्हें प्रदेश में डेरा वालों के नाम से भी जाना जाता है। ये परिवार शहर के ग्रामीण और बाहरी इलाकों में अस्थायी डेरे बनाकर रहते हैं।
धार्मिक संगठनों का दावा है कि सभी 15 लोगों ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया।
 

मंदिर में सम्पन्न हुई शुद्धिकरण की प्रक्रिया

बुधवार को शिव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और महिला परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां पर पूजन–पाठ किया गया, आसन विधि सम्पन्न की गई, गौमूत्र के माध्यम से शुद्धिकरण किया गया संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरा कार्यक्रम हिंदू रीति–रिवाजों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
 

एक दिन पहले हुआ था विरोध

इस घटना से ठीक एक दिन पहले बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने इन परिवारों को लेकर विरोध दर्ज कराया था। बताया जाता है कि कार्यकर्ताओं ने थाना बरेला में एक ज्ञापन भी सौंपा था। विरोध के बाद बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और घर वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई।

संगठनों का दावा है

"ये सभी परिवार स्वेच्छा से वापस हिंदू धर्म में आए हैं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post