MP News: स्कूल यूनिफार्म में शराब खरीद रही लडकियाँ, विडियो वायरल


मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की शराब दुकान पर सरकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा की जा रही शराब खरीदी का वायरल होता एक वीडियो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। यह वीडियो मंडला जिले के नैनपुर का बताया जा रहा है। जहां नाबालिक स्कूली छात्राएं यूनिफॉर्म में ही कंपोजिट शराब दुकान पर शराब ले रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन का रवैया ढुलमुल ही नजर आ रहा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रारंभिक जांच में दुकान के दस्तावेजों और स्टाक की जांच की, वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में अधिकारियों को साफ दिखाई दिया कि दुकान से स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई। जबकि इस पर प्रतिबंध है। इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण तैयार कर कलेक्टर की न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए जिला आबकारी अधिकारी राम जी पांडे ने कहा कि नैनपुर की कंपोजिट शराब दुकान से स्कूली छात्रा को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है। प्रकरण बनाकर कलेक्टर की न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। ऐसे मामलों में ठेकेदार पर दो लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। जबकि इस मामले में कलेक्टर को स्वयं संज्ञान लेकर तत्काल और सख्त कार्रवाई करना चाहिए थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post