
सीसीटीवी फुटेज में दिखा पूरा घटनाक्रम
करीब 1 मिनट 36 सेकंड के वीडियो में दो चोर दुकान में दाखिल होते नजर आए। एक चोर ने गल्ले की दराज खोलने की कोशिश की, पर जब नहीं खुली तो उसने जोर लगाकर उसे तोड़ा और रुपए निकाल लिए। कुछ देर बाद दोनों फिर लौटे और दूसरी दराज खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और वहां से भाग निकले। कृषि उपज मंडी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में चोरी की यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। यहां रात में गार्ड तैनात रहते हैं, फिर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे
Tags
Jabalpur