
जबलपुर। मंगलवार को जबलपुर के एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और फरियादियों को चौंका दिया। जनसुनवाई के बीच एक सास और उसकी दो बहुएं आपस में भिड़ गईं, और सरेआम बाल नोचने, चप्पलें चलाने और पानी की बोतलें फेंकने का हंगामेदार दृश्य सामने आया।
जानकारी विस्तार से
रांझी थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक वंशकार से जुड़ा है। अभिषेक की पहली पत्नी का आरोप है कि उसने नसबंदी के बाद उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंची थी, लेकिन वहां उसकी सास और दूसरी पत्नी से जबरदस्त कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। घटना के दौरान पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते रहे, लेकिन महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं। मामला इतना उग्र हो गया कि एसपी कार्यालय का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। अंततः पुलिस को सख्ती दिखाते हुए तीनों महिलाओं को सिविल लाइंस थाना ले जाना पड़ा, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभिषेक वंशकार की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं, और हाल ही में उसकी एक बेटी की मृत्यु भी हो चुकी है।ऐसे समय में पति द्वारा दूसरी शादी करना और फिर सार्वजनिक रूप से इस तरह की लड़ाई का होना ना सिर्फ पारिवारिक संवेदनाओं को आहत करता है, बल्कि कानूनी जटिलताओं को भी जन्म देता है। फिलहाल सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीनों महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विधिवत जांच की जा रही है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
Tags
Jabalpur