khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने लगा ली आग


रायपुर।
पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। मृतिका के बहन के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिसमें जिक्र है कि पति ने दहेज के लिए पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर हमला भी किया था। वह पत्नी को अपने मायके से पैसे लाने के लिए तंग करता था। 

वह उसे भिखारी घर से खाली हाथ आईं है कहकर ताने भी मरता था। इससे तंग आकर महिला ने 10 सितंबर को थाने में खुद को आग के हवाले कर लिया था। घटना के बाद दिन बात यानी 14 सितंबर को उसकी DKS अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का छाती और पेट का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। जिससे शरीर में इन्फेक्शन हो गया और महिला ने दम तोड़ दिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में दहेज के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम वर्षा गोस्वामी है, जो पुरानी बस्ती की रहने वाली थी। उसके पति का नाम शिवम गोस्वामी है 5 साल पहले लव मैरिज की थी दोनों के 2 बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में लड़ाई होती थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post