Jabalpur News: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से तीन लोमड़ियों की मौत


ख़ुशी टाइम्स\जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र के गौर कटियाघाट गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोमड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना तब हुई जब खेत के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया। उसी दौरान खेत में मौजूद तीन जंगली लोमड़ियों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी विस्तार से 

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के तार कई दिनों से ढीले और खतरनाक स्थिति में लटक रहे थे, जिसकी शिकायत एमपीईबी (मध्यप्रदेश विद्युत मंडल) को की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग की इस अनदेखी ने अब वन्यजीवों की जान ले ली है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि समय रहते तार ठीक कर दिए जाते, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। अब ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर खेतों में काम करने को मजबूर हैं, क्योंकि बिजली की लाइनें जगह-जगह झूल रही हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही की जांच हो और जल्द से जल्द तारों की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत भी इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की जा रही है। यह घटना न केवल विभागीय लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post