Jabalpur News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला धंधा, 6 गिरफ्तार


ख़ुशी टाइम्स\जबलपुर। थाना ओमती क्षेत्र के ब्लूम चौक के पास संचालित ‘द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर’ में स्पा की आड़ में देह व्यापार चलाए जाने का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर ओमती पुलिस और मदनमहल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

जानकारी विस्तार से 

पुलिस को छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ युवतियां स्थानीय हैं जबकि कुछ को बाहर से बुलाया गया था। मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी, और गुप्त सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान स्पा संचालक से जुड़े दस्तावेज भी जब्त कर कानूनी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post