
खुशी टाइम्स/जबलपुर।धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे ₹5000 के इनामी आरोपी को आखिरकार संजीवनी नगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। मामला चेरी ताल क्षेत्र का है, जहां रहने वाला प्रदीप कुमार पटेल पेशे से ई-रिक्शा चालक है।
जानकारी विस्तार से
प्रदीप पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी करते हुए करीब 25 लाख रुपए कीमत का प्लॉट मात्र ₹2 लाख में हड़प लिया। इस फर्जी सौदे को लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण न्यायालय तक पहुंचा, जहां कोर्ट ने आरोपी की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए थे। संजीवनी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम के अनुसार, प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। जैसे-जैसे कुर्की की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची, आरोपी घबरा गया और उसने अंतिम दिन अदालत में समर्पण कर दिया। अब पुलिस ने आरोपी की रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सके कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल था और क्या यह कोई बड़ा गिरोह है।यह मामला शहर में रियल एस्टेट से जुड़ी धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की ओर भी इशारा करता है, जहां भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की संपत्तियां हड़प ली जाती हैं।
Tags
Jabalpur