.jpeg)
जानकारी विस्तार से
पुलिस के अनुसार व्यक्ति की पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई है। घटनास्थल के साक्ष्य बता रहे हैं कि वह अर्धनग्न अवस्था में मिला है और उसकी बेल्ट भी अलग पड़ी हुई थी। सिर के पीछे गंभीर चोट का निशान है, जो प्रतीत होता है कि उसके सिर पर पत्थर से हमला किया गया है। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर देहात पुलिस और मैं स्वयं घटनास्थल पर गया था और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया जिस तरह से लाश को बरामद किया गया है, उससे प्रतीत होता है कि मामला संदिग्ध है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। टीकमगढ़ जिले के एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव कहते हैं कि पूरा मामला संदिग्ध है, क्योंकि मृतक की पेंट की बेल्ट अलग रखी हुई है और नाक से खून निकलना और चेहरे पर घाव के साथ-साथ सर के पीछे चोट के निशान है। इसलिए पूरा मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा।मृतक के भाई देवेंद्र ने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र लोधी मंगलवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला और ना ही उसका मोबाइल लगा। परिजनों द्वारा काफी ढूंढने का प्रयास किया गया। बुधवार की सुबह पुलिस के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना मिली कि लाश मिली है। इसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
Tags
Tikamgarh crime