Jabalpur News: अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त 8 आरोपी गिरफ्तार, 35 अवैध चाइनीज बटनदार चाकू जब्त


खुशी टाइम्स\जबलपुर। शहर में अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कुल 35 चाइनीज बटनदार चाकू बरामद किए हैं। ये सभी आरोपी हथियारों की अवैध खरीद-बिक्री में लिप्त थे।

जानकारी विस्तार से 

माढोताल थाना क्षेत्र से 2 गिरफ्तार: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी रोड तलाब के पास दो संदिग्ध युवक हथियार लेकर बैठे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डेविड पटेल और शेख हसन को गिरफ्तार किया।

डेविड के बैग से 15 चाइनीज चाकू और ₹360 नगद बरामद हुए, शेख हसन की पैंट की जेब से 10 चाकू और ₹160 मिले पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ये चाकू राजस्थान के पुष्कर से खरीदकर लाए थे

बेलबाग थाना क्षेत्र में मोपेड सवार दो युवक गिरफ्तार 

भानतलैया इलाके में संजीवनी प्राथमिक शाला के सामने से दो युवक को पकड़ा गया: आकाश डुमार से 4 चाकु, सौरभ गौर से 2 चाकू बरामद किए गए

गोहलपुर थाना की कार्रवाई में 3 गिरफ्तार: रियान स्कूल के पीछे नाले के पास से सूरज, आनंद नगर बस स्टॉप से नितिन चौधरी, अहमदनगर से निखिल सेन को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।

आधारताल से एक आरोपी गिरफ्तार: पंचमठा मंदिर के पास संदिग्ध हालत में खड़े आर्यन नीम को भी चाइना बटनदार चाकू के साथ पकड़ा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post