khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

गर्लफ्रेंड है या चोरनी, अमीर बनने के लालच में बनाए 9 बॉयफ्रेंड


खुशी टाइम्स\बीजिंग। चीन में 24 साल की एक लड़की (यिन शुए) ने अमीर बनने के लिए 8 प्रेमी बनाए। गरीब होने के कारण यिन शुए ने 5 साल में 10 करोड़ रुपए कमाकर अमीर बनने की योजना बनाई।


जानकारी विस्तार से 

इसके लिए लड़की ने खूबसूरती को हथियार बनाया। सबसे पहले नौकरी छोड़कर सारी जमा-पूंजी खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी पर लगा दी।इसके बाद शुए ने फिटनेस रूटीन, अच्छी ड्रेसिंग स्टाइल सीखकर सोशल मीडिया पर अमीर लोगों को टारगेट करना शुरू किया। यिन बॉयफ्रेंड्स के घर रुकने के बहाने मौका पाकर डिजाइनर बेल्ट, महंगे सोफे, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुरा लेती थी। फिर सभी सामानों को ऑनलाइन सेकेंड-हैंड प्लेटफॉर्म्स पर बेच देती थी। इससे महज कुछ महीनों में 8 अमीर लोगों से 2 लाख युआन (करीब 22 लाख रुपए) की चोरी की। नौवें बॉयफ्रेंड को फंसाने के चक्कर में पकड़ी गई यिन की चालाकी नौवें बॉयफ्रेंड के घर पकड़ी गई। वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड का घर लूटते वक्त यिन कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद बॉयफ्रेंड ने पुलिस को बुलाकर यिन को अरेस्ट करवा दिया। पुलिस के सामने यिन ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद सच्चाई बाहर आई।


Post a Comment

Previous Post Next Post