khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

शेयर मार्केट में 'पैसा डबल' का लालच देकर पति पत्नी ने की लाखों की ठगी


खुशी टाइम्स\छत्तीसगढ़। पैसा तो आज हर एक शख्स की जरूरत बन गया है लेकिन ये तो नहीं कि आप पैसों के लिए किसी के साथ भी पैसों की धोखाधड़ी करना शुरू कर दे। शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का लालच देकर पति पत्नी ने लूटे पूरे 18,73,000 रुपए पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी विस्तार से

मुताबिक निर्मला पटेल पति मनोज पटेल निवासी ग्राम भंवरपुर ने चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोकनाथ खुंटे एवं संगीता खुंटे दोनों को रहने के लिए किराया में मकान दिया। लोकनाथ खुंटे एवं उसकी पत्नी संगीता खुंटे ने 27 फरवरी 2024 को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम को 18 माह में दुगुना करने की बात कही। निर्मला पटेल ने अपने पति मनोज पटेल को यह बात बताई। बाद दोनों को 2,48,000 दे दिए।

18 माह बीत जाने के बाद जानकारी जुटाई। पता चला कि ग्राम झारबंद के पिताम्बर चौधरी, भंवरपुर की ज्योति ओगरे, ग्राम रसोड़ा के हेमलाल बंजारा, दुर्पत लाल नायक से भी धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी भंवरपुर में आरोपी लोकनाथ खुंटे एवं संगीता खुंटे के विरूद्ध धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने लोकनांथ खुंटे पिता स्व. चैतु खुंटे (39) निवासी सावित्रीपुर एवं उसकी पत्नी संगीता खुंटे (37) निवासी सावित्रीपुर सांकरा को पकड़ा। पूछताछ में प्रार्थिया निर्मला पटेल के साथ घोखाधड़ी करना स्वीकार किया। दोनों ग्राम पलसापाली, कोटेनदरहा में दोनों सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। शेयर मार्केट में पैसा दुगुना हो जाएगा, कहकर निर्मला पटेल से 2,48,000, पिताम्बर पटेल 4,50,000, ज्योति ओगरे से 8,00,000, हेमलाल बंजारा व दुर्पत लाल नायक से 3,75,000 रुपए कुल 18,73,000 की ठगी की और यह पैसा फिल्म बनाने में खर्च कर दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post