.jpeg)
जानकारी विस्तार से
युवती ने बताया कि वह तीन साल पहले जबलपुर काम के सिलसिले में आई थी, जहां उसकी मुलाकात अतुल चौरसिया और शीतल दुबे से हुई। अतुल चौरसिया ने उसे अपनी होटल में कमरा दिया और मोटी कमाई का झांसा देकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। शीतल दुबे ग्राहकों को होटल लेकर आता था, जबकि अतुल चौरसिया प्रत्येक ग्राहक से दो से पांच हजार रुपए तक वसूल करता था। इस गोरखधंधे में उससे कोई भी रकम नहीं दी जाती थी और जब भी उसने पैसे मांगे, तो उसे बेरहमी से पीटा जाता था। युवती ने बताया कि किसी तरह मौका पाकर वह उनके चंगुल से भाग निकली और पुलिस की शरण ली। गढ़ा थाना पुलिस ने बीते दिनों अतिथि होटल में छापा मारकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल उसका साथी शीतल दुबे फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ देह व्यापार और महिला उत्पीड़न से जुड़े कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Tags
Jabalpur