Jabalpur News: शराब पीकर नहाने उतरा युवक डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू अभियान जारी


खुशी टाइम्स\जबलपुर। नशे की हालत में धुआंधार में घूमने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चलाया बचाओ अभियान लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ज्यादा देर तक नहीं चल सका।और लाश नहीं मिल सकी।

जानकारी विस्तार से 

रांझी निवासी संदीप यादव अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम भेड़ाघाट धुआंधार घूमने गया था। वहां शराब पीने के बाद उसने दोस्तों के मना करने पर भी नहाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और डूब गया। दोस्तों ने तुरंत परिजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ज्यादा देर तक नहीं चल सका। घटना का वीडियो भी सामने आया है। 22 घंटे बाद भी संदीप का पता नहीं चल पाया है। शनिवार सुबह से गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिली है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े  

Post a Comment

Previous Post Next Post