MP News: शादी में दिखावा करना पढ़ गया भारी, स्टेज पर आतिशबाजी से दूल्हा ही झुलस गया, दूल्हे की हालत गंभीर


खुशी टाइम्स\राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दिखावे वाली भव्य शादियों में की जाने वाली गतिविधियां जानलेवा साबित हो रही हैं। हमने आपको इसके पहले ऐसी ही एक खबर 12 मई को दिखाई थी और आज फिर मिलती जुलती खबर सामने आ गयी दूल्हा दुल्हन की एंट्री के वक्त स्मोक के लिए लगाए गए नाइट्रोजन के कंटेनर में गिरने से एक सात साल की मासूम की मौत का मामला अभी थमा ही था और एक नया मामला सामने आया है। जिसमें शादी के स्टेज के पीछे की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आने से दूल्हा ही झुलस गया।

यह भी पढ़े : MP News: शादी में दूल्हा दुल्हन के दिखावे की भेंट चड़ी मासूम बच्ची , .शादी कि खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं

जानकारी विस्तार से

घटना 5 मई की है तब खिलचीपुर के विश्वनाथ रिसोर्ट में जीरापुर निवासी एक युवक की शादी थी। जीरापुर से वह बरात लेकर पहुंचा था। शादी के दौरान तोरण की रस्म पूरी होने के बाद रात 11 बजे दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे और दोनों हाथ उठाकर मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान स्टेज के पीछे की जा रही आतिशबाजी में से एक पटाखा ऊपर उठकर सीधे स्टेज पर आ गिरा और फट गया। जिससे दूल्हा बुरी तरह झुलस गया। पहले दूल्हे के पायजामे में आग लगी, जो पैर में फैल गई। इसमें दूल्हे का पैर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजन उन्हें हाथोंहाथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा अब खतरों से बाहर है। निजी अस्पताल में उपचार के बाद दूल्हे ने शादी की अन्य रस्में पूरी कीं और फेरे भी लिए। शादी में मौजूद अन्य नागरिकों ने बताया कि इस हादसे के लिए शादी के आयोजकों की लापरवाही है। बिना सुरक्षा इंतजाम के हो रही आतिशबाजी के कारण ऐसा हादसा हुआ है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े  

Post a Comment

Previous Post Next Post