khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: लोको पायलट ने पत्नी पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, विडियो वायरल


खुशी टाइम्स\पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत युवक ने अपनी पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक ने पुलिस को वीडियो सबूत सौंपे हैं, जिनमें उसकी पत्नी उसे थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी विस्तार से 

पीड़ित युवक लोकेश मांझी (30) पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का निवासी है और वर्तमान में सतना में कार्यरत है। उन्होंने जून 2023 में हर्षिता रैकवार से बिना दहेज शादी की थी, क्योंकि वह एक साधारण परिवार की लड़की को जीवनसाथी बनाना चाहते थे। उनकी पत्नी हर्षिता के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके लिए वैवाहिक जीवन एक बुरे सपने में बदल गया। कुछ ही महीनों बाद उनके वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ने लगा। लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार आक्रामक होता गया और वह उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। कई बार समझाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।जिसके बाद लोकेश ने घर में हिडन कैमरा लगा दिया। जब उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग चेक की । तो सच्चाई सामने आ गई । पत्नी न केवल उन पर चीख-चिल्ला रही थी। बल्कि थप्पड़ों की बारिश भी कर रही थी। ये वीडियो अब पुलिस के पास हैं और जांच का अहम हिस्सा बने हुए हैं। पीड़ित लोकेश मांझी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी उन्हें अपने माता-पिता से मिलने नहीं देती थी। दोस्तों से भी मिलने पर सख्त पाबंदी थी। यहां तक कि घर में किसी भी रिश्तेदार या दोस्त के आने पर रोक लगा दी गई थी। 

मामले ने तब और तूल पकड़ा जब 20 मार्च 2025 को पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया। लोकेश के मुताबिक, उन लोगों ने मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। जब उन्होंने सतना थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही। तो पत्नी और उसके परिवार ने आत्महत्या करने की धमकी दी। लोकेश का आरोप है कि पत्नी ने कहा कि अगर उन्होंने पुलिस में दोबारा शिकायत की तो वह खुद की जान लेकर उन्हें और उनके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी। लोकेश मांझी ने बताया कि इस घटना ने समाज में पुरुषों की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर एक नई बहस छेड़ दी है। घरेलू हिंसा आमतौर पर महिलाओं के खिलाफ मानी जाती है, लेकिन यह मामला पुरुषों के साथ होने वाली प्रताड़ना की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है। क्या लोकेश को न्याय मिलेगा? इस पर पूरे समाज की नजरें टिकी हुई हैं।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post