khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: साइबर फ्रोड ने इस बार डॉक्टर बनकर की धोखेबाजी, अपॉइंटमेंट लेते ही युवक को लगा 47 हजार का चूना


खुशी टाइम्स\जबलपुर। साइबर फ्रोड इस कदर जालसाजी करते है की लोग परेशान हो चुके है ऑनलाइन किस पर भरोसा करे और किस पर नहीं एक युवक ने मां की बेहतर चिकित्सा जांच के लिए इंटरनेट पर अच्छे निजी अस्पताल का फोन नंबर सर्च किया। उस नंबर पर फोन किया तो उसका संपर्क हो गया लेकिन एक डॉक्टर से नहीं बल्कि एक ठग से माँ की जांच के लिए अपॉइंटमेंट लेते ही युवक के बैंक खात से कट गए 46 हजार 999 रुपये।

घटना की जानकारी विस्तार से

जबलपुर स्थित गलगला चौक निवासी आशीष कुमार गुप्ता की मां अस्वस्थ्य थी उन्होंने जांच कराया लेकिन चिकित्सा से संतुष्ट नहीं थे। इसपर आशीष कुमार ने माँ को निजी अस्पताल में दिखाने का सोचा। इंटरनेट के माध्यम से अच्छे अस्पताल को तलाशना शुरू किया। 3 मार्च को एक अस्पताल का संपर्क नंबर प्राप्त हुआ। संबंधित नंबर पर आशीष कुमार ने फोन किया तो दूसरी तरफ से बात करने वाले ने अपॉइंटमेंट के लिए 10 हजार रुपये शुल्क होने की जानकारी दी। आशीष कुमार के सहमति देने पर बातचीत के दौरान ही उसके फोन पर एक लिंक भेजा जिसमें विवरण भरने को कहा। आशीष कुमार ने लिंक खोला तो उनका फोन हैंग होने लगा। इसपर आशीष कुमार ने तुरंत लिंक को बंद किया और फोन कॉल कट कर दिया। कुछ देर बाद आशीष कुमार के फोन पर एक संदेश आया जिसमें 7 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे की अपॉइंटमेंट होने की जानकारी थी। इसके कुछ देर बाद ही आशीष कुमार के बैंक खाता से 46 हजार 999 रुपये कट गए। 

आशीष कुमार ने शनिवार को अधारताल पुलिस पुलिस से मामले की शिकायत की है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस साइबर ठग के फोन नंबर के आधार पर उनकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू करते हुए दस्तावेजों सहित अन्य बिंदुओं को भी खंगालना शुरू कर दिया है।

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post