khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

पत्नि संग प्रोफेसर के अंतरंग फोटो देख गुस्साए पति ने पत्नि के प्रेमी को करा दिया जमीन मे जिंदा दफ़न

  • .कई माह बाद सुलझी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

खुशी टाइम्स\रोहतक।  हरियाणा के रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीश किडनेप व मर्डर केस की मिस्ट्री सुलझ गई है। महिला से अफेयर के चलते योगा टीचर का पहले अपहरण किया गया और फिर उसे शहर से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा ही दफना दिया गया। अब महिला का पति राजकरण फरार है। जिसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिलाया। राजकरण व प्रोफेसर एक ही मकान मे किराए पर रहते थे। यही पर राजकरण की पत्नि से प्रोफेसर की आँख लड़ गई थी। पुलिस ने क़ातिल हरदीप व धर्मपाल को जेल भेज दिया है।

@केशव चौधरी

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post