khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: डॉ. रिचा पांडे की मौत पर परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस की जांच शुरू


खुशी टाइम्स\भोपाल। 25 वर्षीय डॉ. रिचा पांडे अपने घर में मृत पाई गईं। उनके हाथ पर इंजेक्शन का निशान था। यह घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई। उनकी शादी चार महीने पहले ही हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। डॉ. रिचा लखनऊ की रहने वाली थीं। उनके पति डॉ. अभिजीत पांडे एक डेंटिस्ट हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

घटना की जानकारी विस्तार से 

रात में दोनों ने साथ में डिनर किया था। शुक्रवार सुबह जब रिचा के कमरे का गेट नहीं खुला, तो उन्होंने मजदूरों को बुलाकर गेट तुड़वाया। उनकी पत्नी बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ी थी। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद वह तुरंत उन्हें बंसल हॉस्पिटल ले गए। डॉ. रिचा पांडे की लाश उनके कमरे में बेड पर मिली। पुलिस को बंसल अस्पताल से सूचना मिली थी। एएसआई महेंद्र चौकसे ने बताया कि शुरुआती जांच में डॉ. रिचा के हाथ में इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन से सुसाइड करने की आशंका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। डॉ. रिचा के पति अभिजीत पांडे ने बताया कि उन्हें बैक पैन की शिकायत थी। इसलिए वह अलग कमरे में सोए थे। डॉ. रिचा के पिता विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि होली पर उनकी बेटी चार दिन के लिए घर आई थी। वह सोमवार को ही लखनऊ से भोपाल लौटी थी। उन्होंने बताया कि घर रहने के दौरान उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पिता ने आगे कहा कि उनकी बेटी निडर थी। वह सुसाइड जैसा कदम कभी नहीं उठा सकती। उन्होंने कहा कि उसकी बॉडी पर निशान नीले पड़ चुके हैं। उन्हें लगता है कि उसे जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। वह होनहार थी। उसने जबलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से उसने MS किया। फिलहाल वह आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर जॉब कर रही थी।

रिचा की मां और पिता लखनऊ में रहते हैं। एएसआई महेंद्र चौकसे के मुताबिक बॉडी का पोस्टमार्टम शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post