khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

UP News: युवती के प्यार में पड़ा 2 बच्चों का बाप फिर किया ऐसा कांड जानकर हो जायेंगे हैरान


खुशी टाइम्स\मुजफ्फरनगर।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, शादीशुदा युवक ने प्रेमिका संग फांसी लगा जान दें दी। घटना से दोनों परिवार में कोहराम मच गया। घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। इसी दौरान युवती उसके घर आई और दोनों प्यार में नाकाम होने पर फंदे से लटकर जान दे दी।

घटना की जानकारी विस्तार से

यह पूरा मामला जिले के मुबारिकपुर गांव का है। जहां, 32 वर्षीय शुभम वर्मा ने अपनी प्रेमिका 25 वर्षीय नीटम के साथ सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त शुभम के घर में कोई नहीं था। शुभम के पिता जय किशोर वर्मा, भाई सचिन वर्मा और पत्नी व भाभी पूरे परिवार के साथ एक रिश्तेदारी के तेरहवीं में गए थे। जब वे शाम को पूरा परिवार के साथ घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का मेन गेट बंद है। गेट खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शुभम, गांव के नीटम नाम की युवती के साथ फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखकर परिजन पूरी टूट गए। उन्होंने जैसे तैसे करके पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शुभम पहले ही शादीशुदा है और उसकी दो मासूम बेटियां भी है।एक बच्ची करीब 2 वर्ष और दूसरी बच्ची करीब 6 वर्ष की है। उन्होंने आगे कहा कि काफी दिनों से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। शाम को नीटम जंगल में काम करने के बाद गांव में आई और सीधे शुभम के घर पर चली गई।वहां पर जाने के बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शौक की लहर फैल गई। शुभम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

वहीं मृतका नीटम के घर में उसकी मां और तीन बहने है। घटना से उनके घर में मातम पसर गया है। नीटम की बड़ी बहन शादीशुदा हैं,जबकि छोटी बहन अनमैरिड है। कुछ दिन पहले ही बड़ी बहन के पति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

@ केशव चौधरी 


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post