khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

नर्मदा जयंती पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना


खुशी टाइम्स/जबलपुर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नर्मदा जयंती पर आज सुबह गौरीघाट पहुँचकर पुण्य सलिला माँ नर्मदा के दर्शन किये और पूज्य दादा गुरु के सान्निध्य में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू भी उनके साथ थे।

नर्मदा जयंती के अवसर पर मंत्री श्री पटेल सिद्धघाट में दादागुरू के साथ चल रहे नर्मदा परिक्रमावासियों के कार्यक्रम में भी शामिल हुये। उन्होंने सभी परिक्रमावासियों को नमन किया तथा नर्मदा जयंती और नर्मदा प्रगटोत्सव की बधाई दी। श्री पटेल ने कहा कि सिद्धघाट माँ नर्मदा के उन पुत्रों का साधना स्थल है जिसे हम साक्षात तौर पर दादा गुरु के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि जीने के लिये जितनी चीजें जरूरी है उन सबका त्याग कर दादा गुरु ने जो जीवन समाज के सामने रखा वह कोई चमत्कार नहीं बल्कि माँ नर्मदा की ही कृपा है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नर्मदा ही एक मात्र ऐसी नदी है धरा की ढाल के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अपने पुत्रों को भी साथ लेकर चलती है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने दादा गुरु द्वारा दो दिन पूर्व भेडाघाट में व्यक्त उस उद्गार का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बहुत लंबा समय नहीं है, जब चित्र भी बदलेंगे और चित्त भी बदलेगा। श्री पटेल ने कहा कि आने वाले समय में हम दादा गुरु की इस वाणी को फलीभूत होते देखेंगे और सत्य सनातन धर्म का वह स्वरूप हमें देखने मिलेगा जिसे सीखने, समझने और अनुभूति करने का अवसर मां नर्मदा ने दिया है। उन्होंने दादा गुरु के सान्निध्य में चल रहे परिक्रमा वासियों से कहा कि यह उनका सौभाग्य ही है कि उन्हें दादा गुरु के सत्संग में रहने का अवसर मिल रहा है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि परिक्रमा वासियों का यह तप सत्य सनातन धर्म की प्रतिष्ठा बढाने में निश्चित रूप से सहभागी बनेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने इस अवसर माँ नर्मदा से ऐसी कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की कि समाज, प्रदेश, देश और समूचे विश्व में सदैव शांति रहे तथा लोग सदमार्ग पर चलें।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post