khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: सब इंजीनियर ने दहेज में मांगे 50 लाख और कार, ना दें पाने पर की मारपीट और निकाला 6 माह के बच्चे के साथ पत्नी को घर से बाहर


भोपाल। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने भोपाल में हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर की पत्नि की शिकायत पर पति सहित उसकी मॉ और पिता के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर कर घर से निकालने का मामला दर्ज किया है। पत्नी का आरोप है कि दहेज में 50 लाख कैश और कार की डिमांड को लेकर पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय आयुशी चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी साल 2021 में हाउसिंग बोर्ड में सब इंजीनियर रुपक जैन से दोनो परिवार वालो की सहमति से हुई थी। 

उनका मायका मिसरोद की श्रीराम कॉलोनी में है। पति रुपक जैन बाग मुगालिया में सास ममता जैन और ससुर विजय जैन के साथ रहते हैं। पति के सरकारी नौकरी में अच्छे पद पर होने के चलते मायके वालों ने शादी के समय दहेज काफी सामान दिया था। उसके 6 माह का बच्चा भी है। 

आरोप है कि शादी के बाद से ही उस पर दहेज में कार और 50 लाख नगद देने का दबाव बनाया जाने लगा। जब आयुशी के परिजन इतनी बढ़ी मांग को पूरा नहीं रक सके तब पति ने मारपीट और ताने मारकर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने यह बात सास-ससुर को बताई तब वह भी उसे ही दोष देने लगे। करीब डेढ़ साल पहले ससुराल वालो ने उसे 6 माह के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।

काफी समय तक महिला और उसके परिवार वालो ने समझाइश देते हुए घर को बिगडने से बचाने के लिये कोशिश की लेकिन आरोपी दहेज की मांग पूरा हुए बिना उसे साथ रखने के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी इंजीनियर सहित उनकी मां और पिता को गिरफ्तारी के नोटिस जारी करने की तैयारी में है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post