khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

रिलायंस रिटेल ने ब्यूटी इंडस्ट्री में रखा कदम


मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल अब ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ एक कोरियाई ब्यूटी ब्रांड के साथ साझेदारी की है। इस कोरियाई ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट अब रिलायंस रिटेल के Tira स्टोर और Tira ऐप पर उपलब्ध होंगे। कुछ समय पहले रिलायंस रिटेल ने चीन की फैशन कंपनी शीन के साथ भी साझेदारी की थी।

रिलायंस रिटेल ने जिस कोरियाई कंपनी के साथ साझेदारी की है, उसका नाम TIRTIR है, जो कोरिया का एक प्रसिद्ध ब्यूटी ब्रांड है। इस ब्रांड ने रिलायंस रिटेल के टीरा (Tira) स्टोर्स के साथ साझेदारी करके आधिकारिक तौर पर भारतीय ऑफलाइन रिटेल मार्केट में कदम रखा है। TIRTIR के स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, भारत में कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के बीच यह उम्मीद की जा रही है कि TIRTIR भारतीय ब्यूटी मार्केट में अपनी जगह बना सकेगा।

रिलायंस रिटेल ने की पहले चीनी कंपनी के साथ मिलाया था हाथ

रिलायंस रिटेल ने हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिनमें ASOS और Shein भी शामिल हैं। Shein, जो एक चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड है, के साथ साझेदारी करके रिलायंस रिटेल स्थानीय ब्रांड्स जैसे जूडियो से मुकाबला करने में सक्षम होगी।भारत-चीन सीमा विवाद के कारण 2020 में Shein को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

डिमांड पर हैं कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स

दुनियाभर में दक्षिण कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की चीन और अमेरिका समेत कई देशों में भारी मांग है। हाल ही में कोरियाई सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कोरिया ने 2024 में इस क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया है। 2024 में दक्षिण कोरिया का कॉस्मेटिक एक्सपोर्ट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 10.2 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post