khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: कांग्रेसियों ने किया लार्डगंज थाने का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर


खुशी टाइम्स/जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध, अवैध नशे के कारोबार और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ कांग्रेस्सियों ने एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल के नेतृत्व में थाने का घेराव कर नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की गई। एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में गांजा और शराब की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है। इस अवैध कारोबार के कारण महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है और युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है।


लार्डगंज थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो नागरिक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।


इस अवसर पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, मोना कौरव,विवेक अवस्थी,नीलेश जैन,पंकज पांडे,राजेश यादव, रज्जु सराफ,रितेश बंटी, पंकज पटेल,इन्दजीत कुशवाहा, विवेक पटेल,प्रदीप पटेल, रिजवान अली कोटी, सागर शुक्ला,पंकज पटेल, रविंद्र गौतम, भावना निगम, पूनम उसरेटे, देवेन्द्र शर्मा, गुड्डू चौबे, अखिलेश सेठ, राजेश पटेल, रवि सोनकर, सुरेन्द्र यादव, विनय सोधिया, रोशनी,शानू ,आरती, रेखा, प्रवेन्द चौहान, रेतेश नामतानी, अशोक चौधरी, प्रतीक गोतम ,सक्षम यादव, शफी खान आदि मौजूद रहे।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post