khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

UP News : दिन दहाड़े महिला कांस्टेबल पर हमला, आरोपी ने जमीन पर पटका और पेट में मारी लात, ''देखे विडिओ ''


Highlights

  • यूपी पुलिस की महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट
  • महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ सड़क पर पटकर कर युवकों ने मारा-पीटा
  • महिला कांस्टेबल पर दिन दहाड़े हमले का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि घटना उस समय हुई जब महिला सिपाही सलवार सूट पहने वह मकान मालिक के घर जा रही थी। रास्ते में चक्कर की मिलक तिराहे पर समोसे की दुकान के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रोका और मारपीट की।

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चक्कर की मिलक इलाके में एक महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महिला कांस्टेबल के साथ आरोपी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताया कि बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक पर बैठने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो युवक और उसके दो साथियों ने उनसे मारपीट की।

पांच-छह युवकों ने महिला कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और उनपर किया हमला

शिकायत के अनुसार, पांच से छह युवकों ने महिला सिपाही को रोककर उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत में इरफान, सालिम और अन्य को नामजद किया गया है। आरोप है कि इन युवकों ने उन्हें नाली में घसीटकर धक्का दिया और गाली-गलौज की एक आरोपी ने उसे गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश की। हमले के दौरान पीड़िता के सिर को दीवार पर मारा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पेट में भी लात मारी गई। शिकायत में बताया गया कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को रोका।

पुलिस में तैनात होने की जानकारी मिलने पर आरोपी हुए फरार

पीड़िता के पुलिस में तैनात होने की जानकारी मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

देखे विडियो :


हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे 


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post