Jabalpur News: देर रात 22 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर: क्राइम ब्रांच से पुलिस लाइन भेजा, एसपी बोले- चार साल पूरे होने पर हटाया


जबलपुर: जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय ने सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच में पदस्थ 22 पुलिसकर्मियों का तबादला कर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया। यह आदेश अचानक जारी किया गया, जिसने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी। एसपी का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों को चार साल पूरे होने के कारण हटाया गया है।

क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। यह भी चर्चा है कि इन शिकायतों के चलते ही यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, एसपी का कहना है कि यह नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। एसपी के इस कदम से उन पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया है, जो लंबे समय से एक ही थाने में कार्यरत हैं या जिनके खिलाफ शिकायतें हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद अन्य थानों में भी इसी प्रकार की फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि यह पहली बार है जब एक साथ 22 पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया हो।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post