Jabalpur News: डॉ मीनाक्षी शर्मा के सुरों से सजी Tulip Events की यादगार शाम, सुरों के संग श्रद्धांजलि और सम्मान, "देखे विडियो "


Highlights:
  • Tulip Events की संगीतमयी शाम में संस्कारधानी के बेहतरीन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी श्रीताओं का दिल जीत लिया
  •  डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी के गीतों ने समां बाँध दिया
  • साल में एक बार डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी और मृदुल चतुर्वेदी जी अपने अपने दिवंगत पिताओं को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
  • कार्यक्रम में शहर के कई प्रब्बुद्ध जनों ने शिरकत की और अपना स्नेह दिया


खुशी टाइम्स, जबलपुर : Tulip Events की संगीतमयी शाम में संस्कारधानी के बेहतरीन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी श्रीताओं का दिल जीत लिया । डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी के गीतों ने समां बाँध दिया, ओ लाल मेरी, छाप तिलक सब छीनी, नमक इश्क़ का, इशारों ईशारों में, जाने कैसा है मेरा दीवाना, ओ माँझी रे, बदन पे सितारे, आओ न गले लगाओ न, जवानी जानेमन, मेरी ज़िंदगी में आते, चाँद से परदा कीजिये,जैसे गीतों ने सबका दिल जीत लिया । डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी ने बताया कि साल में एक बार वो और मृदुल चतुर्वेदी जी अपने अपने दिवंगत पिताओं को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । कार्यक्रम में शहर के कई प्रब्बुद्ध जनों ने शिरकत की और अपना स्नेह दिया ।

कार्यक्रम के दौरान डॉ.मीनाक्षी शर्मा जी की अद्वितीय उपलब्धियों के लिए मीनाक्षी प्रशंशक फोरम द्वारा सम्मानित भी किया गया ।



देखे विडियो 


चैनल को सब्सक्राइब करे 


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post