khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: यूएस से आई महिला के आभूषण भटौली के पास कुंड में फेंके, चोरी के बाद रुपये आपस में बांटे


  • विजय नगर निवासी सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के घर चोरी के आरोपित गिरफ्तार।
  • यूएस से आयी बहू के चुराए आभूषण बरामद, आरोपितों में एक नाबालिग।
  • पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर कई घंटे तक चलाया सर्च आपरेशन।

जबलपुर : 
विजय नगर थाना क्षेत्र निवासी सुरक्षा संस्थान के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के घर में चोरी के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने रैकी के बाद चोरी की वारदात की थी। चुराए रुपये तीन आरोपितों ने आपस में बांट लिए थे। चुराए गए आभूषण को भटौली के पास एक कुंड में फेंक दिया था।

कई घंटे तक चले सर्च आपरेशन के बाद कुंड से चोरी के आभूषण बरामद

आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर कुंड की जांच की। कई घंटे तक चले सर्च आपरेशन के बाद कुंड से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए गए। यह आभूषण सेवानिवृत्त वैज्ञानिक की यूएस से आयी पुत्रवधु के थे। गिरफ्तार आरोपितों में एक नाबालिग है।

पुत्र के विवाह के दौरान सूना घर देखकर किया चोरी

  • कचनार सिटी निवासी सेवानिवृत्त वैज्ञानिक रंजीत कुमार बैनर्जी के पुत्र अभिनय का 24 नवंबर को विवाह था। विवाह कार्यक्रम एक होटल में था। परिवार के लोग घर में ताला लगाकर होटल में थे।
  • सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध नाबालिग, पूछताछ में चोरी पकड़ीघटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर एक नाबालिग दिखा। उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।
  • विजय नगर टीआइ वीरेंद्र प्रताप सिंह और एसआइ कमलेश मेश्राम के दल ने नाबालिग के बारे में पता लगाया।
  • नाबालिग से पकड़कर पूछताछ की तो प्रेमनाथ मल्लाह और साहिल पटेल के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकारा।
  • नाबालिग बोला- साहिल पटेल भेड़ाघाट के दलपतपुर और प्रेमनाथ शहपुरा भिटौनी का रहने वाला है।
  • तीनों से पूछताछ के बाद चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। कुछ आभूषण आरोपितों के घर में भी मिले हैं।

चोरी के दौरान दो घंटे घर में रहे

आरोपित 24 नवंबर की रात को सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के घर पर लगभग दो घंटे तक रहे। आराम से पूरा घर खंगाला। एक-एक आलमारी खोलकर देखा। इस दौरान उनकी नजर आभूषणों पर पड़ी। उन्होंने आभूषण की पोटली बनाकर अपने साथ रख लिया। आरोपितों ने अचानक किसी के पहुंचने पर भागने का रास्ता भी पहले से तैयार कर रखा था। भवन के प्रथम तल से पीछे की ओर साड़ी की रस्सी बनाकर बांध लिया था, ताकि नजर बचाकर आसानी से फरार हो सकें।

कुंड के पास स्वजन का घर

आरोपितों ने भटौली के विसर्जन कुंड के आगे एक छोटे से कुंड में चोरी के आभूषणों को छिपाया था। पूछताछ में बताया कि कुंड के सामने ही उनके स्वजन का आवास है। यह कुंड आकार में छोटा और उसमें पानी कम है। आरोपितों की योजना थी कि कुछ दिनों बाद जब कुंड सूखता तो वह जाकर आभूषण निकाल लेते। तब तक पुलिस की जांच भी ठंडी पड़ जाती। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित घूम-घूम चोरी की वारदात करते थे। इनसे अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :


 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post