जबलपुर : अब दीपावली की रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है भारत वर्ष के लिए दीपावली का पर्व सबके लिए खास रहता है और सभी इस पर्व दीपावली का साल भर इंतजार करते है क्योंकि इस पर्व पर घरों की सफाई की जाती है सभी अपने घरों को सजाते हैं और दीपावली मनाते है
इसी क्रम में लोग पटाखे को लेकर काफी उत्साहित रहते है और जम कर खरीददारी भी करते है लेकिन इस बार बाजारों में उतनी खास रौनक नहीं मिल रही जबलपुर के प्रमुख संस्कृति मार्केटिंग में लगे पटाखा बाजार के व्यापारियों ने बताया कि हम सभी नगर निगम की गाइड का पालन करते हुए दुकान का संचालन कर रहे है और इस बार पटाखों के रेट भी कम है लेकिन मार्केट में उतनी रौनक नहीं है जो पहले हुआ करती थी
संस्कृति मार्केटिंग के अध्यक्ष नीरज केशरवानी ने बताया की
पुलिस की पूरी सुरक्षा है विषेश कर रात्री में पुलिस की पेट्रोलिंग वाली गाड़िया घूमती रहती है किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की घटना ना घटे इसलिए पुलिस प्रसाशन अपना पूरा सहियोग दे रहा है
खास निवेदन
- दीपावली के पर्व पर ऊंची आवाज़ यानेकी तेज आवाज़ के पटाखो की डिमांड ना करे इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है और हार्ट पेशेंटो को तकलीफ होती है इसलिए इन तेज आवाज़ वाले पटाखो की डिमांड ना करे ये हमारा आप सभी से निवेदन है
देखे विडियो :
चैनल को सब्सक्राइब करे :
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
Tags
Jabalpur