khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

सुनीता विलियम्स को वापस लाने स्पेसएक्स का रॉकेट रवाना


फ्लोरिडा। अरबपति इलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल लॉन्च पैड से अपना फाल्कन 9 रॉकेट अंतिरक्ष में भेजा। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में ले गए इस रॉकेट में दो क्रे मेंबर नासा के एस्ट्रोनॉट्स निक हेग और रूसी एस्ट्रोनॉट्स अलेक्जेंडर गोरबुनोव सवार हैं।

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 5 जून से फंसी भारतीय मूल की एस्ट्रोनोट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाया जाएगा। चार सीट वाले इस रॉकेट में दो सीटें खाली छोड़ी गई हैं। फाल्कन 9 के लिए नए लॉन्च पैड का इस्तेमाल किया। जो कि क्रूमेंबर मिशन के लिए इस पैड का पहला इस्तेमाल था।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे


Post a Comment

Previous Post Next Post