khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: ( ईद मिलादुन्नाबी ) पैगंबर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम और अस्पताल में किया गया फल वितरण


जबलपुर। पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेहिवसल्लम के जन्मदिन ( ईद मिलादुन्नाबी ) के मौके पर मुफ्ती इम्तियाजुल कादरी, बाबा मैराज अहमद जमाली की रहनुमाई और जनाब मतीन अंसारी की जानिब से वृद्धाश्रम और जिला अस्पताल विक्टोरिया में फल वितरण कर इस दिन को मनाया गया।

इस मौके पर चंगेज खान अशरफी, समाजसेवी मजहर उस्मानी, पार्षद कलीम खान, इश्तियाक अंसारी, गौस बाबू शमीम गुड्डू, यावर चौधरी, मुख्तार अली, शेख फारूक, आमिर पहलवान, आजाद अंसारी, आज़म कुरेशी, लतीफ अंसारी, हारून खान, आराफत खान, अतीक मम्मा, रिज़वान जहाजी, इरफान उस्मानी, रिज़वान अंसारी, मुख्तार बाबा, आफताब कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post