khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

14 साल की बच्ची ने संतान जन्मीं, दुष्कर्मी पर FIR


महाराष्ट्र के पुणे में एक 14 साल की बच्ची ने संतान को जन्म दिया है। अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पीड़िता से पूछताछ कर जीरो एफआईआर दर्ज की गई। इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन खंडवा पुलिस को भेजा गया। खालवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, 14 वर्षीय पीड़िता फिलहाल पुणे के लोनावला क्षेत्र में रहती है, लेकिन मूल रूप से खालवा थाना क्षेत्र की निवासी है। इसी हफ्ते उसने पुणे के सरकारी अस्पताल में एक संतान को जन्म दिया। प्रसूता के नाबालिग होने की जानकारी अस्पताल ने पुलिस को दी थी। पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि खंडवा के गांव में रहते समय उसके साथ दुष्कर्म हुआ था।

पीड़िता के अनुसार, खालवा गांव के रहने वाले अभिषेक पिता संतोष उइके ने जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया था और धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता को यह एहसास नहीं हुआ कि वह गर्भवती है। पेट में अजीब दर्द होने पर उसने अपनी बड़ी बहन को बताया, जो पुणे में रहती है। बड़ी बहन ने उसे इलाज के लिए पुणे बुला लिया।

डॉक्टर से चेकअप कराने पर पता चला कि पीड़िता सात माह की गर्भवती है। अस्पताल में सुरक्षित प्रसव हुआ। फिलहाल, नवजात को शिशु गृह के सुपुर्द किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post