khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

पत्नी ने पति को सड़क पर पीटा, थप्पड़ बरसाने लगी


नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं. कई बार मेट्रो और ट्रेनों में लड़ाई झगड़ों के वीडियो भी वायरल होते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है. कथित तौर पर ये वीडियो यूपी के बहराइच का है. इसमें एक महिला बीच सड़क पर अपने पति का कॉलर पकड़कर उसकी खूब पिटाई कर रही है. इस दौरान उसका पति कहता है- 'महिला थाना चल लो. इसपर वह कहती है- क्यों जाऊं महिला थाना, मेरी कमाई खाता है, मुझ ही पर हुकुम चलाता है.' ये बोलते हुए वह

उसे तड़ातड़ थप्पड़ मार रही है. वह आसपास लोगों से कहती है - 'वीडियो रिकॉर्ड करो इसका;. दोनों के बीच ये क्लेश किस बात को लेकर हो रहा है ये तो समझ नहीं आता लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से लोग महिला को काफी भला बुरा कह रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post