khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

Jabalpur News: बेटा बना दरिंदा, पैसों के लिए मां पर किया अत्याचार


जबलपुर : रांझी इलाके से लगे मडई क्षेत्र में एक बेटा अपनी मां पर अत्याचार करने में इस कदर अंधा हो गया है कि मानवता शर्मसार हो गई है। बुजुर्ग महिला सीताबाई के साथ उसका अपना बेटा शिव सहाय सिंह और उसकी पत्नी रोजाना मारपीट करते हैं और उसे घर से निकालने की धमकी देते हैं।

यह निर्दयी बेटा और बहू सीताबाई को मिलने वाली 600 रुपये की पेंशन को हड़पने के लिए उसे प्रताड़ित करते हैं। इसी पेंशन की रकम और अनाज के लिए पैसे न देने की आड़ लेकर शिव सहाय और उसकी पत्नी सीताबाई पर रोजाना जुल्म ढा रहे हैं।

बुजुर्ग सीताबाई स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन जल्लाद बेटे की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है। भरी बरसात में अपनी मां को घर से निकाल देने पर अड़े शिव सहाय सिंह पर न तो किसी समझाइश का असर हो रहा है और न ही उसे पुलिस का डर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post