khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

हत्यारी पत्नी 6 लाख की सुपारी देकर करवाई पति की हत्या


यह घटना 11 may की है जब मध्य प्रदेश के उज्जैन के सोमवारिया क्षेत्र में हुआ व्यापारी हत्याकांड. मोर्निंग वाक पर गए इस व्यापारी का नाम था मिश्रीलाल जब वो मोर्निंग वाक से लौटे तो इनकी बड़ी ही दर्दनाक तरीके से अज्ञात हमलावारो द्वारा ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया

क्या मिश्रीलाल की किसी के साथ दुश्मनी थी

आखिर क्या हुआ था 11 may को आइये जानते है पुलिस ने किस तरह अपनी सुझ बूझ से इन हम्लावोर को जेल पहुचाया

मिश्रीलाल राठौर जब मोर्निंग वाक से लौट कर 11 मई 2024 की सुबह 9 बजे... उनके घर छुपे हुए थे कुछ अज्ञात बदमाश. मिश्रीलाल के घर में घुसते ही उन बदमाशो ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में राठौर की मौत हो गई थी.पुरे फर्श पर खून ही खून बहा हुआ था. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हडकंप मच गया था. इस मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की राठौर के अन्य महिलाओ के साथ अवैध संबंध था. मिश्रीलाल राठौर जो की शादी शुदा थे उनकी पत्नी का नाम था कृष्णा बाई. कृष्णा बाई मिश्री लाल के अवैध समंधो की वजह से वह अपने पति मिश्री लाल के साथ नहीं रहती थी इसलिए कृष्णा बाई अपनी भांजी माया के साथ क्षेत्र में ही मिश्री लाल के दूसरे मकान में रह रही थीं, लेकिन मिश्री लाल उन्हें अपने दुसरे मकान से निकालना चाहता था

परेशान होकर एक दिन कृष्णाबाई ने ये सारी बात अपनी भांजी माया को बताई तब माया ने अपने परिचित गोपाल चौधरी जो की मोहनपुरा का निवासी था गोपाल चौधरी को मिश्री लाल की हत्या के लिए कृष्णाबाई ने 6 लाख रुपए की सुपारी दी ..एक लाख रुपए एडवांस और बाकि काम होने के बाद देने का था

गोपाल ने यह काम बड़नगर रोड़ स्थित ग्राम कुलावदा के करण सोलंकी को दो लाख रूपए में देकर मिश्रीलाल के मकान की एक चाबी भी दे दी.यही वजह है कि राठौर के मॉर्निंग वॉक से लौटने से पहले करण ताला खोलकर घर में छुप गया और जैसे ही मिश्रीलाल घर में घुसे तो उनपर चाकू के कई वार कर दिए जिससे उसकी जान चली गई.

ये हत्या अवैध संबंध और संपत्ति विवाद के चलते पत्नी ने ही अपने पति की सुपारी देकर करवाई थी. इस हत्या की साजिए में उसकी भांजी और परिचित भी शामिल थे. मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी हत्या करने वाला करण सोलंकी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब कीजिये :


Post a Comment

Previous Post Next Post