khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

कब्र से निकाला लड़की का शव, गायब कर दिए दोनों हाथ और खोपड़ी, पढ़िए पूरी खबर


छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गरियाबंद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो मानवता को पूरी तरह शर्मसार कर रहा है। मामला काले जादू और तंत्र-मंत्र से जुड़ा होना बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने एक कब्र से लड़की का शव निकाला और उसके दोनों हाथ वा खोपड़ी गायब कर दी। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। इस खबर के फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तंत्रमंत्र काला जादू के लिए शव के अंग काटे जाने की आशंका भी जताई जा रही है। इसकी जानकारी स्वजन को लगी तो मामला थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने स्वजन व ग्रामीणों की उपस्थिति में कब्र से शव निकाला तो दोनों हाथ की हड्डी और खोपड़ी गायब मिले। इस मामले में गांव के लाला साहू, कंगलु ध्रुव, गैंदलाल कमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पसौद गांव में करीब दो माह पहले गांव की 25 वर्षीय युवती की एक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। स्वजन ने अंतिम संस्कार कर शव दफनाया था। इस बीच स्वजन को जानकारी मिली कि काला जादू के लिए कब्र से शव के कुछ अंग निकाल लिए हैं। गांव में अपनी तरफ से पूछताछ की गई तो शव से अंग निकाल कर लड़की के घर के बाड़ी में दफनाने की बात सामने आयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post