khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

हत्या कर भाई ने छुपाई थी लाश बहन ने खोला हत्या का राज़


एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को फ़ोन जाता है और फ़ोन पर वह व्यक्ति कहता है की इस जगह पर एक ह्त्या कर डी गयी है पुलिस उस अज्ञात कॉल को सुनते ही तुरंत मौके पर पहुचती है और आस पास के गाव वालो से पता लगती है तो गाव वालो का कहना ये था की यहं पर कोई हत्या नही हुई है आपको किसी ने गलत खबर दी है बीएस सामने वाले मकान में एक शक्श की मौत हुई है वो भी बहुत बीमार था बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई और उसके परिवार वालो द्वारा उसका देह संस्कार कर दिया गया है

ये घटना उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की है जहाँ पर पुलिस को एक अज्ञात कॉल आता है उस कॉल में बताया जाता है की बिजनोर में एक हत्या की गयी है लेकिन जब पुलिस वहां पहुचती है तो आस पास के लोगो द्वारा पुलिस को बतया जाता है की बीमारी से एक शक्श की जान गयी है और उसे शराब पीने की बुरी लत थी उसी के चलते उसकी मौत हो गयी और उसके परिवार वालो ने उसका देह संस्कार भी कर दिया है जानकारी के अनुसार थाना शिवालाकलां के गांव मुराहट में एक व्यक्ति की हत्या कर शव का दाहसंस्कार किये जाने की सूचना पुलिस को 1 जून 2024 को आती है  काफी पूछताछ के बाद पुलिस उसी घर के एक शक्श को गिरफ्तार करती है जिसका नाम था सुरेश

सुरेश पुलिस को बताता है की नरेश उसका छोटा भाई है जिसे शराब पीनी की बुरी लत पद चुकी थी घर वालो ने उसे बहुत समझाया मगर वो माना ही नहीं फिर उसकी एक दिन अचानक से तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गयी फिर हम लोगो ने उसका दाह्संस्कार कर दिया पुलिस को सुरेश की इस बात पर यकीन नहीं होता फिर पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने के बाद सुरेश जो बताता है वो सुनकर सब हैरान हो जाते है

सुरेश बताता है की कुछ दिनों से मेरे और नरेश के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और एक रात गुस्से में आकर मैंने नरेश के उपर एक धार दार हथियार से हमला कर दिया उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी और इस पूरी घटना को छिपाने के उद्देश्य से पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दाह संस्कार भी कर दिया

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बातया कि हम उस अज्ञात व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं, जिसने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी।


वो अज्ञात व्यक्ति कोई और नही नरेश की बहन ही थी जिसने पुलिस को कॉल करके बताया था

Post a Comment

Previous Post Next Post