khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

कुरियर गर्ल के रूप में छुपी एक लुटेरी, पैसो की तंगी के कारण कर दिया महिला को लहू लोहान

कुरियर बॉय और गर्ल अक्सर सामान पहुचने का काम करते है इनकी मदद से हमें काफी आसानी से घर बेठे बेठे हमारी ज़रूरतों का सामान हमें मिल जाता है अगर वो ही कुरियर गर्ल अगर हमारे लिए एक खतरा बन जाये तो
 
दिल्ली के छावला इलाके में 22 मई सुबह करीब 11.30 बजे कुरियर गर्ल एक अमीर महिला के घर सामान डिलीवर करने पहुचती है वो डिलेवरी गर्ल के हाथो में एक कूरियर बैग और उसके सिर पर एक छाता था उसके बाद डेलेविरी गर्ल उस महिला से डिलीवरी पेपर पर साइन करने के लिए एक पेन मांगती है .जब वो महिला अंदर पेन लेने के लिए अंदर जाती है तभी वो डिलेवरी गर्ल पीछे उस महिला को पकड़ लेती है और नकली पिस्तौल से उसे डराने लगती है.

महिला पर दबाव बनाने के लिए वो डिलेवरी गर्ल उस महिला को पिस्तौल की बट से बहुत मारती है जिससे कि उस महिला का चेहरा लहूलुहान हो जाता है. तभी वो अपनी महिला मदद के लिए चिल्लाने लगती है . उसकी आवाज सुनकर उसके पड़ोसी आ जाते है तभी वो डिलेवरी गर्ल वहां से डर कर भाग जाती है. पड़ोसी के घर.की सीढ़ियों पर अपने कपड़े बदलने के कुछ देर बाद वो डिलेवरी गर्ल वापस पीड़िता के घर आ जाती है वहां एकत्र सभी लोगों में शामिल हो जाती है और देखती है की वहां पर क्या हो रहा है


हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब कीजिये :


उसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी की पहचान हो गई.लेकिन इसी भनक लगते ही वो घर से फरार हो जाती है 24 मई को पुलिस को सूचना मिली कि वो सोमेश विहार में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा

आरोपी की पहचान उसी की पडोसी रेखा के रूप में होती है पुलिस के पूछताछ करने पर वह बताती है की वो पहले सिविल डिफेंस कर्मचारी रह चुकी है, लेकिन नौकरी चली जाने के बाद बेरोजगार हो गई थी. ऐसे में पैसों के बिना उसे अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा था.फिर उसकी नज़र पडोसी पर पड़ी जो की बहुत अमीर थे और घर में ज्यादा तर वो महिला अकेली ही रहती थी ऐसे में उसने अपने पडोसी को ही लूटने की योजना बना ली आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो पैसों की तंगी से जूझ रही थी, इसलिए ऐसा किया था.
 

पुलिस ने आरोपी के बैग से दस्ताने, रस्सी कुछ कपड़े और एक खिलौना पिस्तौल, बरामद किया आरोपी रेखा अब पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी



 

#khushitimes, #crimestory, #crime, #latestcrimestory

.

Post a Comment

Previous Post Next Post