khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

होटल के कमरे में कॉल गर्ल की नग्न लाश, पुलिस भी देखकर हुई सन्न, कर्मचारियों से हो रही सघन पूछताछ


राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में रविवार को एक होटल में कॉल गर्ल की नग्न अवस्था में मिली लाश से सनसनी व्याप्त है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी देखकर सन्न रह गई। काफी देर की मशक्कत के बाद शक की सुई होटल के कर्मचारी पर जा टिकी है और इस मामले में सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह तथ्य मिल गए हैं कि कॉल गर्ल लगातार होटल के कुछ कर्मचारियों के संपर्क में रह रही थी।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि शाहपुरा इलाके की के स्क्वॉयर होटल में ये वारदात हुई है, जहां एक युवती की लाश नग्न हालत में मिली है। बताया गया है कि युवती कॉल गर्ल है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पता चला है कि युवती इलाके के एक नामी बदमाश के साथ होटल में आई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अंदेशा है कि आरोपी युवक और युवती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा । जिस होटल में लाश मिली है वो शाहपुरा थाने से महज कुछ ही दूरी पर है। युवती की मौत की वजह प्राइवेट पार्ट में चोट लगना बताया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस का मानना है कि कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान जो सुराग हासिल हुए हैं, उनके जरिए जल्द ही इस घटना का करण और जिम्मेदार सामने आ सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post